खटीमा। उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और खटीमा कोतवाली पुलिस ने साए़े चार करोड़ कीमत की डेढ़ किलो स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से डेढ़़ किलो स्मैक के साथ एक तमंचा व छह कारतूस बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स व खटीमा कोतवाली के चकरपुर चैकी पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नशे का कारोबार करने वाले दो स्मैक तस्करों को वनखंडी महादेव शिव मंदिर चकरपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। टीम ने शक्तिफार्म सितारगंज निवासी हरविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह व जनता फार्म गौरी खेरा सितारगंज निवासी जसंदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह से एक किलो 527 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये आंकी गई है। इसके साथ ही तस्करों के पास से 315 बोर का एक तमंचा व छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मीरगंज से बबलू नाम के व्यक्त से स्मैक लेकर आया था। जिसको नेपाल में किसी लाला को बेचने जा रहे थे।
इस दौरान पुलिस टीम में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स के निरीक्षक पावन स्वरूप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद जोशी, एएसआई जगवीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चैहान, इसरार अहमद व पुलिस टीम में चकरपुर पुलिस चैकी प्रभारी प्रियांशु जोशी, आरक्षी महेश रौंकली, ईशपाल आर्या आदि शामिल थे।

