patlot hadsa मौत का सफर: पतलोट में गिरी अनियंत्रित मैक्स, छह की मौत

मौत का सफर: पतलोट में गिरी अनियंत्रित मैक्स, छह की मौत

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हल्द्वानी। बुधवार को हल्द्वानी से ओखलकांडा के पुटपुड़ी जा रही मैक्स टैक्सी वाहन पतलोट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात घायलों का उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से ओखलकांडा ब्लाक के पुड़पुड़ी गांव जा रही मैक्स बुधवार शाम करीब 6ः30 बजे पतलोट के पास 200 फिट गहरी खाई में जा गिरी। मैक्स में सवार 12 लोग में 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमे एक ही परिवार 3 लोग शामिल हैं। 7 घायलों को हल्द्वानी डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर किया गया है।

ओखलकांडा में पटलोट के पास सड़क हादसे का शिकार हुई जीप में एक पूरा परिवार सवार था, जो शहर से छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव जा रहा था। हादसे में परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी और बेटी को मौत हो गई, जबकि तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात तक सात घायलों को घटना स्थल से एसटीएच लाया गया।

मृतकों के नाम

1. उमेश परगाई उम्र 42 वर्ष पुत्र हरीश परगई निवासी भद्रकोट

2. महेश परगाई उम्र 36 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट

3. पार्वती देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी महेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट

4. कविता उम्र 13 वर्ष निवासी भद्रकोट

5. भुवन भट्ट उम्र 30 वर्ष निवासी पुटपुंडी खन्स्यू

6. ममता भट्ट उम्र 13 वर्ष निवासी पुटपुंडी

घायलों के नाम
1- पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश परगाई
2- मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र महेश परगाई
3- लक्की परगाई 07 वर्ष पुत्र महेश परगाई
4- कमला देवी 50 वर्ष
5- खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र केशव दत्त
6- किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद
7- ललित मोहन 40 वर्ष

बेटी और माता-पिता की मौत, बेटे घायल
घायलों के साथ पहुंचे भद्रकोट खनस्यूं निवासी पवन चंद्र परगांई ने बताया कि उनका 40 वर्षीय छोटा भाई महेश चंद्र परगांई परिवार के साथ सिसौना सितारगंज में था। बच्चो के स्कूल की छुट्टियां हुईं तो बुधवार को वह 33 वर्षीय पत्नी पार्वती, 10 वर्षीय बेटी कविता व बेटांे मनोज, पंकज और मनोज के साथ गांव आ रहे थे। पतलोट से 2 किमी पहले वाहन खाई में गिर गया, जिसमे महेश, पार्वती और कविता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया तीनों बेटों को भी उपचार के लिए एसटीएच लाया जा रहा है।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *