अल्मोड़ा। 2018 बैच की आईएएस आकांक्षा कोंडे अल्मोड़ा की सीडीओ बनाई गई हैं। बीते बुधवार को अपराह्न में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला लिया। कोण्डे इससे पूर्व महाप्रबंधक सिडकुल हरिद्वार के पद पर तैनात थी। अल्मोड़ा में कोंडे 24 वें नंबर की मुख्य विकास अधिकारी हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना तथा योजनाओं का सही क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा तथा जनता तथा मीडिया के माध्यम से आने वाली समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा।