सीएम धामी

उत्तराखंड कैबिनेट का फैसलाः भीमताल बनेगी नगर पालिका

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इससे राज्यहित से जुड़े तमाम फैसले लिए गए।

बैठक में ये लिए गए फैसले
नगरपालिका और शहरी विकास के प्रस्ताव पर की गई चर्चा, नरेंद्र नगर और कीर्तिनगर की सीमा का किया गया विस्तार। साथ ही तीन गांव को नगर पालिका में जोड़ा गया है जिनका जनसंख्या घनत्व 150 व्यक्ति से है ज्यादा

चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है, घाट के महत्व को देखते हुए कैबिनेट ने लिया फैसला

32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है, मुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायत

नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार जोड़े गए कुछ और गांव

भीमताल में भी लगातार पर्यटन बढ़ रहा है इस लिए इसे उच्चीकृत करके नगर पालिका बनाने का लिया फैसला, अब होगी नगर पालिका

वन विभाग के 2 प्रस्ताव आये सामने

सहायक संख्या अधिकारी के पद किए गए खत्म

मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी

साधारण रूप से घायल पर 15 हजार

गंभीर रूप से 1 लाख मिलेगी

जंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर 6 लाख मिलेगी

शिक्षा विभाग में हुई चर्चा

मुख्य मंत्री उच्च शोध प्रोत्साहन योजना

ये एक चेलेंज फंड के रूप में काम करेगी

15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं

इसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी शोध कार्य करेंगे

शिक्षा विभाग

देव भूमि उद्यमिता योजना प्रदेश सरकार लेकर आ रही है

इस योजना में एवरनेस कैंप लगाए जायेंगे

इसमें अलग अलग जिलों में शोध कार्य करवाए जायेंगे

इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे

एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी

चिकत्सा शिक्षा विभाग

चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी आभार साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी

खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग में मिलेगा मौका

खेल विभाग में अभी तक अप की नियमावली को लागू किया गया था लेकिन अब प्रदेश में जल्दी खुद की नियमावली लेकर आई जाएगी

अब जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50ः की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा

अब जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50ः की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा

140820240458 1 उत्तराखंड कैबिनेट का फैसलाः भीमताल बनेगी नगर पालिका Independence 16 उत्तराखंड कैबिनेट का फैसलाः भीमताल बनेगी नगर पालिका Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *