shawak हल्द्वानी : मां के इंतजार में गुलदार के दो शावकों ने तोड़ा दम , अब गुलदार के हमलावर होने की आशंका

हल्द्वानी : मां के इंतजार में गुलदार के दो शावकों ने तोड़ा दम , अब गुलदार के हमलावर होने की आशंका

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 हल्द्वानी : मां के इंतजार में गुलदार के दो शावकों ने तोड़ा दम , अब गुलदार के हमलावर होने की आशंका

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित हरिपुर मोतिया गांव के एक खेत में सोमवार बीते सुबह मिले गुलदार के दो शावकों ने आखिरकार दम तोड़ दिया। दोनों गुलदार के शव को पोस्टमार्टम कर बिसरा जांच के लिए भेज दिया है। वहीं शावकों के मरने के बाद अब गुलदार के हमलावर होने की आशंका से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं।

बता दें कि रामपुर रोड स्थित हरिपुर मोतिया गांव के एक खेत में क्षेत्रवासी मनोहर चन्द्र बड़शिलिया को गुलदार के दो शावक दिखाई दिया थे। इस बीच शावकों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी। मौके पर पहुंचे तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम ने लोगों को मौके को मौके से हटाते हुए एक टीम को शावकों की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया था। मंगलवार को दो शावकों ने वन अधिकारियों के सामने दम तोड़ दिया।

वन विभाग ने शावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर कैमरा ट्रैप लगा थे ताकि रात भर उनकी मॉनिटरिंग की जा सके। साथ ही वन विभाग की एक टीम को मौके पर तैनात किया गया था। वन विभाग की मॉनिटरिंग के बीच शावकों ने मां के इंतजार में कब दम तोड़ा इसकी खबर वन विभाग को नहीं लगी। सुबह वन विभाग में तैनात पशु चिकित्सक ने दोनों शावकों का पोस्टमार्टम कर बिसरा जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेज दिया है। वन अधिकारियों का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *