PHOTO 2024 12 04 18 23 39 सिडकुल कर्मचारी की हत्या का खुलासा, कर्ज चुकाने को ली थी नरेंद्र खाती की जान

सिडकुल कर्मचारी की हत्या का खुलासा, कर्ज चुकाने को ली थी नरेंद्र खाती की जान

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। 80 हजार का कर्ज चुकाने की खातिर युवक ने सिडकुल कर्मचारी नरेंद्र सिंह खाती की हत्या की थी। पंतनगर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, 28 नवंबर को बिंदुखत्ता, लालकुआं निवासी लक्ष्मण सिंह ने अपने साढू बिंदुखत्ता के ही नरेंद्र सिंह खाती की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नरेंद्र सिंह टाटा मोटर्स में कार्यरत थे और 28 नवंबर को ड्यूटी गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
पुलिस ने इस मामले में रामपुर जिले के खजुरिया थानांतर्गत ईश्वरपुर गांव के रहने वाले सौरभ कुमार उर्फ गौरव पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ में सौरभ ने बताया कि उस पर 80,000 रुपए का कर्ज था। कर्ज न चुका पाने से वह परेशान चल रहा था। इस बीच 28 नवंबर को वह अपने बड़े भाई अनूप सिंह के साले लाखन से मिलने नगला तिराहे पर गया।

लाखन टायर पंचर की दुकान चलाता है। वापस लौटते समय नगला तिराहे से रुद्रपुर की तरफ टोल प्लाजा से पहले एक अज्ञात व्यक्ति को सौरभ ने स्कूटी पर खड़ा देखा। स्कूटी देखकर सौरभ के मन में लालच आ गया और उसने सोचा की स्कूटी बेचकर वह अपने कर्ज को चुका देगा। इसी को लेकर वह बहला फुसलाकर नरेंद्र सिंह खाती को अंदर जंगल में ले गया और पहले से मौजूद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाडिय़ां में छुपाकर उसका मोबाइल फोन व स्कूटी लेकर फरार हो गया। सर्विस लॉस और सीसीटीवी की मदद से पुलिस सौरभ तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक के लूटे गए फोन को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही अलग-अलग स्थान से सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियान चलाया गया और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया। पंतनगर सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी और प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा की इस दौरान अहम भूमिका रही। एसएसपी ने बताया की उत्तर प्रदेश से भी सौरभ के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कुल मिलाकर इस पूरे मामले ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं।

सवाल यह भी है कि राह चलता निर्दोष व्यक्ति भी इस तरह शिकार हो जाएगा तो किस बात की कानून व्यवस्था। पुलिस ने इस मामले का एक सप्ताह के भीतर भले ही खुलासा कर दिया हो लेकिन न तो नरेंद्र सिंह खाती के बच्चों को उनके पिता का प्यार ही मिल पाएगा और ना ही पत्नी का सुहाग लौट सकेगा। सवाल यह भी है कि लालच के फेर में पड़े अपराधी का किस तरह नरेंद्र सिंह खाती शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस ने लूटी गई स्कूटी और मोबाइल फोन के साथ ही वह चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे नरेंद्र सिंह खाती की हत्या की गई थी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *