सांसद अजय भटट

हल्द्वानी: नहर कवरिंग में अनियमितता की जाँच को लेकर सांसद अजय भट्ट ने सचिव को पत्र लिखा

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी

लोगों के घरों में हो रहे जलभराव सहित अन्य समस्याओं का सांसद ने लिया संज्ञान
हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर अजय भट्ट ने सचिव सिंचाई को पत्र लिखकर हल्द्वानी के एसबीआई बैंक से नवाबी रोड तक नहर कवरिंग की अनियमितताओ की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा है।

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने सचिव सिंचाई को पत्र लिखकर कहा है कि उनके भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता ने अवगत कराया की हल्द्वानी के एसबीआई से नवाबी रोड तक जो नहर कवरिंग कार्य किया जा रहा है, उसमें कई प्रकार की खामियां हैं जिसमें जल निकासी का प्राकृतिक ढलान उत्तर से दक्षिण की ओर है।जबकि यह सड़क पूर्व में पश्चिम की ओर जा रही थी जिससे सभी जल निकासी अवरुद्ध हो गई है और दोनों तरफ घरों में जल भराव हो रहा है।

इसके अलावा स्लैब का शीर्ष स्तर मौजूद सड़क स्तर से 40 सेंटीमीटर ऊपर उठाया गया है जो की 50 वर्षों से अधिक समय से निर्मित क्षेत्र के सभी घरों का आधार रहा है। इसके अलावा एसबीआई बैंक की तरफ से स्तर बढ़ाया गया है लेकिन नवाबी रोड की ओर से अचानक ढलान में आ गया है और जो नहर बिल्कुल नहीं बनाई गई थी उसे नीचा किया जाना था ताकि ऊपर स्टार वर्तमान स्तर से ज्यादा ना उठे इसके अलावा फिल्ट्रेशन प्लांट का पानी यहां बहता है और मुखानी नहर में शामिल होने तक नहर से कोई सिंचाई नहीं होती है यह नैनीताल रोड पर बहने वाले पानी के लिए एक नाली के रूप में भी काम करता है और एसबीआई में नहर में गिरता है इसके अलावा और कई खामियां भट्ट ने पत्र के माध्यम से सचिव सिंचाई को भेजी हैं और जहां-जहां गलत कार्य हुआ है इसकी निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *