21 अगस्त तक जिलेभर में चलेगा मतदाता सूची का सत्यापन का काम
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
बागेश्वर। आप के घर पर अगर बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) की दस्तक हो तो उन्हें मतदाता सम्बन्धी सही जानकारी ही उपलब्ध कराएं। साथ ही मतदाता सूची में अपने परिवार के सभी मतदाता सदस्यों के नाम दर्ज होने की भी पुष्टि कर लें जिससे कि मतदान से वंचित होने की स्थिति ही न आए।
अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का बीएलओ (मतदेय स्थल स्तरीय अधिकारियों) मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की जॉच और सत्यापन का कार्य किर रहे हैं। सत्यापन कार्य 21 अगस्त तक चलेगा।
अपर जिलाधिकारी इमलाल ने जनपद के समस्त आम नागरिकों और मतदाताओं से घर-घर आ रहे बीएलओ को अपने तथा परिवार के सदस्यों के नामों की सही-सही जानकारी देते हुए उन्हें सहयोग प्रदान करने की अपील की है। इस अवधि में यदि किसी अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से रह गया है या मतदाता की मृत्यु/स्थानान्तरण हो गया है अथवा मतदाता के नाम में किसी प्रविष्टि में सुधार करना है तो इस अवधि में बीएलओ द्वारा संबंधित पात्र नागरिक/मतदाता से निर्धारित प्रारूप 6,7 एवं 8 पर दावे/आपत्तियां भी प्राप्त किये जायेंगे।
उन्होंने सभी से घर - घर आ रहे बीएलओ को सहयोग प्रदान करते हुए मतदाता सूची में अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज होने की पुष्टि कर लेने को कहा है। उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क करने को कहा है।