डीएम उदयराज ने तैयारियों की समीक्षा की
रुद्रपुर। उत्तराखंड में औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उददेश्य से देहरादून में आठ और नौ दिसम्बर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है। समिट की सफलता के लिए जिला स्तर पर भी अफसर तैयारी में जुटे हैं। 22 नवम्बर को रुद्रपुर में होने वाले जनपद स्तरीय समिट की तैयारियों को लेकर डीएम उदयराज ने समीक्षा बैठक ली। जनपद स्तरीय समिट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे। नैनीताल-उधमसिंहनगर जिले के अफसरों के अलावा उद्यमियों से भी विचार विमर्श कर समिट को सफल बनाने पर चर्चा और मंथन किया गया। अफसरों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
बता दें कि देहरादून में 8 से 9 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के क्रम में जनपद में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 22 नवंबर 2023 को होटल रेडिसन में किया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर जिलाधिकारी उदराज सिंह की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपा गया है वह उसका क्रियान्वयन पूर्ण निष्ठा से करें। इस संबंध में जिलाधिकारी ने उद्यमियों एवं अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन करने के लिए भी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया गया। साथ ही महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पंतनगर, काशीपुर एवं सितारगंज को 20 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया कि इन्वेस्टर समिट के लिए जिला उद्योग केंद्र को रुपए 3000 करोड,़ एवैंपकानस को 5000 करोड़ के ओद्योगिक निवेश का लक्ष्य प्राप्त हुआ जिसके सापेक्ष वर्तमान तक जिला उद्योग केंद्र द्वारा रुपए 4000 करोड़ का निवेश एवं सिडकुल द्वारा 10000 करोड़ का निवेश प्राप्त कर लिया गया है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्तरीय इन्वेस्टर समिट में रुपए 10000 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किए जाने हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल पंतनगर मनीष बिष्ट, क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल सितारगंज रविन्द्र कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विपिन कुमार, नैनीताल डीआईसी के जीएम सुनील कुमार पंत, अध्यक्ष केजीसीसीई अशोक कुमार बंसल, अध्यक्ष एसईडब्ल्यूएस श्रीकर सिन्हा, अध्यक्ष हिमालय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स मनोज डागा, एसएसआईडब्ल्यूए से दुर्गेश मोहन उपस्थित रहे थे।