महिलाओं को दी स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी
रामनगर। गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था की ओर से एक्सचेंजर व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के सहयोग से स्थान बैलपड़ाव, रामनगर में महिलाओं को स्वरोजगार को जोड़ने के उद्देश्य से निशुल्क चार साप्ताहिक जूट बैग प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसमें 50 महिलाओं को जूट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ईडीआईआई के परियोजना अधिकारी चंचल कुमार सिंह ने महिलाओं को एमएसडीपी कार्यक्रम की विशेषता के बारे में बताया गया जिससे लाभ लेकर महिलायें उद्यमी बनकर लघु उद्योग की शुरुआत कर सकती हैं।
जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे ने महिलाओं को उद्यमिता के गुण बतायें।
इस दौरान ईडीआईआई परियोजना समन्वयक बाल कृष्ण जोशी, चंपा कोठारी, संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली, सोनाली, प्रशिक्षिका हेमा जोशी, सोनाली, योगेश पांडे, प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद रहे।