parava rashhatarapata ramanatha kavatha pahaca kaca thhama af2238746592070ea09e4a49a00fccc1 कैंचीधाम में बाबा के दर्शन कर अभिभूत हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कैंचीधाम में बाबा के दर्शन कर अभिभूत हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 कैंचीधाम में बाबा के दर्शन कर अभिभूत हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

हल्द्वानी। कुमाऊं के दौरे पर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार की शाम 4.30 बजे कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के साथ पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। पूर्व राष्ट्रपति ने 45 मिनट तक मंदिर में समय बीताने के साथ ध्यान लगाया। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने पूर्व राष्ट्रपति को बाबा नीब करौरी महाराज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने मंदिर का भ्रमण कराने के साथ बाबा के द्वारा मंदिर स्थापना को लेकर भी अवगत कराया। साह ने बताया कि कैंची धाम में सालभर में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु देश-विदेश से आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को बताया कि कैंची धाम में पहली बार आकर बेहद शांति मिली। साथ ही बाबा का ध्यान लगाकर मन प्रसन्न हो गया।

1710202501 1 कैंचीधाम में बाबा के दर्शन कर अभिभूत हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *