logo हल्द्वानी: शादियों में 12 बजे बाद नहीं मिलेगा खाना, 10 बजे तक ही बजेगा बैंड

हल्द्वानी: शादियों में 12 बजे बाद नहीं मिलेगा खाना, 10 बजे तक ही बजेगा बैंड

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। अब शादी-ब्याह के दौरान 12 बजे बाद मेहमानों को खाना नहीं मिल पाएगा। वहीं, नाचने गाने के लिए बैंड भी 10 बजे तक ही बजाया जाएगा। बैंकट हॉल की बुकिंग के दौरान ही 90 प्रतिशत एडवांस जमा करना होगा।

यह भी पढ़ेंः अब बिजली बिल की टेंशन नहीं, कमाई का जरिया बनी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना
विवाह समारोह संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति की बैठक में रात 12 बजे कि बाद भोजन ना परोसने, इवेंट तैयार करने के बाद 90 प्रतिशत पेमेंट और रात 10 बजे के बाद बैंड नहीं बजाने जैसे प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुए। रामपुर रोड स्थित एक बरातघर में समिति संयोजक नवीन पांडे सन्नू की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनाए गए नियमों का ग्राहकों से सहयोग करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ेंः बारिश का कहर: चमोली में उफनाए नदी-नाले, कई मकान मलबे में दबे, भागकर बचाई लोगों ने जान
बैठक में बैंक्वेट हॉल संरक्षक प्रकाश भट्ट, टेंट एसोसिएशन संरक्षक भोला दत्त भगत, केटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेंद्र नागर, महानगर टेंट व्यापार एसो. के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन पांडे, प्रेम गुप्ता, हमन सच्चर, विजय बिष्ट, परमजीत सिंह, शिव कुमार, विमल तोलिया, गोपाल भट्ट, योगेश रावत, संजय अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण सिंह बिष्ट आदि थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *