nainital सीजन में पांच लाख सैलानी पहुंचे नैनीताल, अच्छा रहा कारोबार

सीजन में पांच लाख सैलानी पहुंचे नैनीताल, अच्छा रहा कारोबार

उत्तराखण्ड कारोबार ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

मानसून के आने के बाद पर्यटकों का लौटना शुरू
नैनीताल। इस साल की भीषण गर्मी पहाड़ के पर्यटन कारोबारियों को अच्छा मुनाफा दे गई है। पर्यटक सीजन में लाखों सैलानी कुमाऊंभर में सुकून के पल बिताने पहुंचे। करीब पांच लाख सैलानी इस सीजन में नैनीताल पहुंचे। अच्छा कारोबार होने से पर्यटन कारोबारी खुश हैं। हालांकि मानसून आते ही ही अब सैलानी लौटने लगे हैं।
मानसून की शुरूआत होने के साथ ही यहां ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में बड़ी तादाद में देश विदेश से पहुंचे सैलानी अब लौटने लगे हैं। इस पीक सीजन में शहर और इसके आसपास करीब पांच लाख पर्यटक पहुंचे हैं। इस वीकेंड के बाद नैनीताल के अधिकतर होटल व होम स्टे में 30 से 40 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।

नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए वर्ष 2021 में मई में 8,779, जून में 1,88,72 सैलानी, वर्ष 2022 में मई में 7,31,20 और जून में 8,95,61, वर्ष 2023 के मई माह में 89,888 और जून में 1,58,721 पर्यटक पहुंचे। इधर 2024 में करीब पांच लाख सैलानी पहुंचने की बात कही जा रही है।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, नैनीताल, के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन काफी बेहतर रहा। 30 जून तक सैलानियों की आमद बनी रहेगी। उनके बाद भी सैलानियों के पहुंचने की संभावनाएं हैं। जुलाई से होटल व गेस्ट हाउस के कमरों के किराए में 30 से 40 फीसदी तक छूट दी जाएगी।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *