हल्द्वानी। शुक्रवार को जिला उद्योग केंद्र, हल्द्वानी (नैनीताल) में जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रायोजित एवं निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डेकोरेटिव मोमबत्ती निर्माण पर आधारित था, जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड उद्यमिता विकास सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेनू अधिकारी उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं द्वारा तैयार किए गए डेकोरेटिव मोमबत्ती उत्पादों की सराहना की और कहा कि इन उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए, ताकि महिलाएं इसे अपनी आजीविका का स्थायी साधन बना सकें। उन्होंने महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र में विषय विशेषज्ञता विकसित करने पर बल दिया तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं उद्योग विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक श्री संजीव कुमार भटनागर ने प्रशिक्षार्थी महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के बेहतर विपणन एवं बाजार से जुड़ाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, जिससे महिलाएं अपने उत्पादों को सही प्लेटफॉर्म तक पहुंचा सकें।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लता जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शैलेंद्र बिष्ट, अर्पण जैन, किरण धपोला, प्रशिक्षिका हेमा सहित सभी प्रशिक्षार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। समापन समारोह में महिलाओं के उत्साह और आत्मनिर्भर बनने की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

