आईटीआई परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू होगा मेला
हल्द्वानी। बेरोजगार युवाओं के लिए नगर सेवायोजन कार्यालय रोजगार का एक मौका लेकर आया है। नगर सेवायोजन कार्यालय 13 दिसम्बर को आईटीआई परिसर में सुबह 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन करेगा। इसमें 12 कंपनिया 836 पदों पर बेरोजगारों की भर्ती करेंगी।
नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि रोजगार मेले में सिडकुल सितारगंज, हरिद्वार और देहरादून में स्थापित प्रमुख औद्योगिक इकाइयां, होटल सेक्टर और राज्य से बाहर की औद्योगिक इकाइयों में रोजगार का अवसर मिलेगा।
भर्ती मेले का लाभ उठाने के लिए इच्छुक आवेदकों को शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, चार रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा के साथ आईटीआई परिसर में उपस्थित होना होगा। इसके बाद कंपनी प्रतिनिधि साक्षात्कार के बाद बेरोजगार आवेदकों का चयन विभिन्न पदों के लिए करेंगे।
नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने अधिकाधिक बेरोजगारों से रोजगार मेले का लाभ उठाने का आह्वान किया है।