हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को मौके पर हल कराया। उन्होंने पैसा लेने के बाद भी विदेश न भिजवाने पर एक व्यक्ति से पीड़ि़त को 40 हजार रुपये वापस दिलाए।थल पिथौरागढ़ निवासी अशोक ने आयुक्त को बताया कि वह दिल्ली के एक होटल में काम करते थे। साल भर पहले गुरजिंदर सिंह नामक व्यक्ति ने उनसे विदेश भेजने के नाम पर 1.73 लाख रुपये लिए लेकिन विदेश नहीं भिजवाया। आयुक्त ने आरोपी को कैंप कार्यालय में तलब किया तो गुरजिंदर सिंह ने अपनी गलती स्वीकार की और मौके पर अशोक को 40 हजार रुपये गूगल पे से भुगतान किए। कहा कि वह शेष रकम दस दिन में दे देगा। एक अन्य मामले में आयुक्त ने दो दिन पहले एमबीपीजी कॉलेज के पास स्कूटी से चार लोगों को सफर करा रहे जावेद नामक व्यक्ति को तलब किया। एआरटीओ ने बताया कि जावेद के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का इंश्योरेंस नहीं था। परिवहन विभाग ने छह हजार रुपये जुर्माना लगाते हुए जावेद की स्कूटी एक माह के लिए सीज की है। इस पर आयुक्त ने प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग को समय-समय पर दोपहिया वाहनों की चेकिंग कराने और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने देवलचौड़ बंदोबस्ती में रास्ते पर हुए अतिक्रमण मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।