सीएम टीएस रावत

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में होने जा रही है राज्य कैबिनेट की बैठक

अल्मोड़ा उत्तराखण्ड ताजा खबर

मुख्यमंत्री रावत करेंगे कई योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक इस बार अल्मोड़ा में होने जा रही है। कटारमल में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में अल्मोड़ा सहित पूरे कुमाऊं मंडल के जिलों के विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श होगा। कैबिनेट बैठक तीन अक्टूबर को प्रस्तावित की गई है।

महत्वपूर्ण योजनाओं व गतिविधियों पर होगा मंथन
अल्मोड़ा। जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक तीन अक्टूबर 2019 को गोविन्द बल्लभ पन्त, राष्ट्रीय पर्यावरणीय संस्थान कोसी कटारमल में प्रस्तावित की गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य कैबिनेट की इस बैठक में अल्मोड़ा सहित कुमाऊं मण्डल की महत्वपूर्ण योजनाओं व गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में प्रस्तावित अल्मोड़ा महोत्सव व रानीखेत की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘रानीखेत-150‘‘ महोत्सव के आमन्त्रण को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा महोत्सव में प्रतिभाग किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *