Kumaon Jansandesh

एथलेटिक्स, कबबडी, खो-खो और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं 23 नवम्बर से

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी एवं महात्मां गांधी इन्टर कालेज में होगा आयोजन
हल्द्वानी। खेल, युवा कल्याण, शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के सामंजस्य से खेल महाकुम्भ 2021 के अन्तर्गत अण्डर 14,17 एवं 21 आयु वर्ग में एथलेटिक्स, कबबडी, खो-खो एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी एवं महात्मां गांधी इन्टर कालेज हल्द्वानी में आयोजित हांेगे।
जानकारी देते हुये युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी ने बताया कि जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 23,24 एवं 25 नवम्बर को एफटीआई व महात्मां गांधी इन्टर कालेज मे आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि एथेलेटिक्स, कबबडी एवं खो-खो 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी मे तथा बैडमिंटन प्रतियोगितायें 24 व 25 नवम्बर को महात्मां गाधी इन्टर कालेज मे आयोजित हांेगे। उन्होने कहा कि जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के सफल संचालन हेतु समितियों का गठन कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान दोनों स्थलों में पुलिस विभाग द्वारा प्रतियोगिता के प्रत्येक दिन स्थलों पर आवश्यकतानुसार महिला पुरूष पुलिस कर्मियों की तैनाती करना सुनिश्चित करेंगे। जलसंस्थान प्रतियोगिता स्थलों में पेयजल टैंकर लगाना सुनिश्चित करंेगे तथा नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी प्रतियोगिता स्थलों मे प्रातः एवं सांय सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने निर्देश देते हुये कहा कि समस्त गठित समितियों के अधिकारी, कर्मचारी दिये गये कार्यो को दक्षता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न करेंगे। उन्होने कहा कि खेल के विभिन्न विधाओं हेतु तैनात कोच, आफिशियल, आयोजन स्थल प्रभारी 22 नवम्बर को आयोजन स्थल पर खेलकूद हेतु मैदान एवं बैडमिंटन हाल तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।

26032025 एथलेटिक्स, कबबडी, खो-खो और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं 23 नवम्बर से Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *