जूट आधारित कलात्मक वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण शुरू
हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि शिल्पकला में स्वरोजगार के तमाम अवसर हैं। जरूरत है तो बस उचित प्रशिक्षण लेकर कार्य शुरू करना का हौसला जुटाने की। कहा स्वरोजगार से स्वयं की बेरोजगारी दूर करने के साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ा जा सकता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा बुधवार को उद्योग निदेशालय की ओर से जूट आधारित वस्तुओं के निर्माण प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर रही थीं। जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक सुनील पंत ने शिल्य की बारीकियों के साथ ही स्वरोजगार के अवसरों व विभागीय योजनाओे की जानकारी दी। यह प्रशिक्षण दो माह चलेगा और इसमें 30 लोग प्रशिक्षण लेंगे। इस दौरान सहायक प्रबंधक आरके वर्मा, सौरभ, संजीव भटनागर आदि मौजूद थे।