पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
भीमताल। धारी ब्लाॅक के अक्सोड़ा गांव में गुरुवार को गुलदार का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर वन विभाग की टीम अक्सोड़ा पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि गुलदार की उम्र लगभग दो साल है और वह मादा है। फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव को जला दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। बता दें कि लम्बे समय से रामगढ़ व धारी ब्लाॅक के काफली-सूपी व परबड़ा गांव में गुलदार का आतंक बना है। गुलदार ने पिछले माह रामगढ़ ब्लाक के काफली-सूपी में कक्षा छह में पढ़ने वाले 11 वर्षीय हिमांशु बिष्ट को अपना निवाला बना दिया था। इसके अलावा परबड़ा गांव में भी गुलदार दिन दहाड़े दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों द्वारा गुलदार को पकड़ने की मांग की जा रही थी। वन विभाग ने क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए हुए थे। गुलदार आज तक पिंजरे में तो नहीं फंसा लेकिन गुरुवार को अक्सोड़ा गांव में गुलदार मृत अवस्था में मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।