राज्य की जनता ने पिफर डबल इंजन सरकार को चुना
हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड के लोगों ने भाजपा पर फिर से भरोसा जताया है। राज्य की पांचों लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में आई हैं। जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाई। उत्तराखंड की जनता ने फिर डबल इंजन सरकार को चुना। 2014 और 2019 के चुनाव में पांचों सीटों पर जनादेश भाजपा के पक्ष में ही गया था। प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 45 दिनों के इंतजार के बाद चुनावी इम्तहान का नतीजा सामने आया और उत्तराखंड में भाजपा क्लीन स्वीप कर गई। हालांकि पार्टी ने 75 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में उसे पांच प्रतिशत वोट कम मिले।
लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धमक भी दिखाई दी। चुनाव का एलान होने से पहले से लेकर प्रचार के आखिरी दिन तक समर में जनसभाएं, रोड शो और जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे। उनकी सक्रियता का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में ही उन्होंने 109 से अधिक जनसभाएं कीं।
आंकड़ों में देखिए कैसा रहा रिजल्ट
अल्मोड़ा लोकसभा सीट के आंकड़े
प्रत्याशी दल मत मत प्रतिशत
अजय टम्टा भाजपा 429167 –
प्रदीप टम्टा कांग्रेस 195070 –
नारायण राम बसपा 10075 –
किरन आर्य यूपीपी 5778 –
अर्जुन प्रसाद निर्दलीय 4707 –
डॉ. प्रमोद पीपीआई-डी 4457 –
ज्योति प्रकाश बीएमपी 2224 –
नोटा – 17019
गढ़वाल लोकसभा सीट के आंकड़े
प्रत्याशी दल मत मत प्रतिशत
अनिल बलूनी भाजपा 432159 58.41
गणेश गोदियाल कांग्रेस 268656 36.66
सोनू कुमार निर्दलीय 4822 0.67
आशुतोष सिंह यूकेडी 4561 0.58
धीर सिंह बसपा 4007 0.56
मुकेश प्रकाश निर्दलीय 3064 0.43
सुरेशी देवी पीपीआई-डी 1472 0.21
दीपेंद्र सिंह निर्दलीय 1408 0.2
अर्जुन सिंह एबीपीपी 1308 0.18
रेशमा पंवार एसयूसीआई 1168 0.16
डॉ. मुकेश एसएसपी 1121 0.16
विनोद कुमार यूएसपी 838 0.12
श्यामलाल बीएमपी 743 0.1नोटा – 11,224
टिहरी लोकसभा सीट का हाल
प्रत्याशी दल मत मत प्रतिशत
माला राज्य लक्ष्मी शाह भाजपा 4,62,603 53.66
जोत सिंह गुनसोला कांग्रेस 1,90,110 22.05
बॉबी पंवार निर्दलीय 1,68,081 19.5
नवनीत सिंह गुसाईं आरयूपी 10,026 1.16
नेमचंद बसपा 6908 0.8
बृजभूषण कर्णवाल बीआरईडी 3570 0.41
सरदार खान पप्पू निर्दलीय 3275 0.38
विपिन कुमार अग्रवाल निर्दलीय 3216 0.37
रामपाल सिंह पीपीआई 2362 0.27
सुदेश तोमर निर्दलीय 2268 0.26
प्रेमदत्त सेमवाल निर्दलीय 2164 0.25
नोटा – 7458
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट का हाल
प्रत्याशी दल मत मत प्रतिशत
अजय भट्ट भाजपा 7,72,671 61.03
प्रकाश जोशी कांग्रेस 4,38,123 34.61
अख्तर अली बसपा 23,455 1.85
अखलेश कुमार एबीपीपी 4902 0.39
हितेश पाठक निर्दलीय 4315 0.34
रमेश कुमार निर्दलीय 3300 0.26
अमर सिंह पीपीआई-डी 2987 0.24
जीवन चंद्र बीएलजेपी 2310 18
शिब सिंह यूकेडी 1855 0.15
सुरेंद्र सिंह बीएससीपी 1673 0.13
नोटा 10,425 –
हरिद्वार लोकसभा सीट का हाल
प्रत्याशी दल मत मत प्रतिशत
त्रिवेंद्र रावत भाजपा भाजपा 6,53,808 50.19
वीरेंद्र रावत कांग्रेस कांग्रेस 4,89,752 37.6
उमेश कुमार निर्दलीय 91,188 7.0
जमील अहमद बसपा 42,323 3.25
बलबीर भंडारी यूएसपी 2961 0.23
मोहन असवाल यूकेडी 2854 0.22
विजय कुमार निर्दलीय 2410 0.19
पवन कश्यप निर्दलीय 2178 0.17
करन सैनी निर्दलीय 1974 0.15
अकरम हुसैन निर्दलीय 1685 0.13
ललित कुमार पीपीआई-डी 1410 0.11
सुरेश पाल बीआरईडी 1162 0.09
आशीष ध्यानी निर्दलीय 1117 0.09
अवनीश कुमार निर्दलीय 975 0.07
नोटा – 6826 –