खाई में गिरी बस

हादसाः नैनीताल में बस खाई में गिरी, धारचूला में जीप पर गिरी चटटान, 13 लोगों की मौत

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल पिथौरागढ़

धारचूला में राहत बचाव अभियान जारी, एसटीएच में हो रहा बस हादसे के घायलों का उपचार
हल्द्वानी। कुमाऊँ में रविवार को दो बडे़ सड़क हादसे हुए। हरियाणा लौट रही बस नैनीताल-कालाढूंगी के बीच खाई में जा गिरी। इस हादसे में छह की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। जबकि पिथौरागढ़ में धारचूला-गुंजी सड़क पर चलती जीप पर चट्टान गिरने से सात की मौत हो गई। अभी यह संख्या बढ़ने का अनुमान है। प्रशासन की ओर से बचाव व राहत अभियान जारी है।
रविवार को नैनीताल में हरियाणा के हिसार से स्कूली स्टाफ को लेकर नैनीताल घूमने आई एक बस खाई में गिर गई। बस में 40 लोग सवार थे। इस दौरान हादसे में महिला और एक बच्चे सहित छह की मौत हो गई जबकि 28 लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर हादसा हुआ। घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाया गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया।

धारचूला में चट्टानें टूटने से जीप मलबे में दबी
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले से भी एक हताहत भरी खबर सामने आई है। रविवार के दिन ही धारचूला-लिपुलेख सड़क पर थक्ती झरने के पास चट्टान खिसकने से एक बोलेरो कैंपर दब गया। इस हादसे में तीन बच्चों सहित सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। चट्टान दरकने से दोनों ओर कई वाहन फंसे हैं।
धारचूला से 55 किमी दूर मालपा और पेलसिती झरने के बीच स्थित थक्ती झरने के पास रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे विशालकाय चट्टान खिसककर सड़क पर गिर गया। नाबि गांव से धारचूला की ओर आ रही बोलेरो कैंपर जीप इससे दब गई। इस जीप से आगे चल रही दूसरी जीप के चालक अजय ने जब गड़गड़ाहट की आवाज सुनी तो उन्हें हादसे का पता चला।

उन्होंने घटना की जानकारी नेपाली सिम से धारचूला में परिचितों को दी। इसके बाद पुलिस, एसएसबी 11वीं वाहिनी, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बीआरओ के डोजर और पोकलेन की मदद से चट्टानों को हटाने का काम शुरू किया गया लेकिन करीब 50 मीटर तक विशालकाय चट्टानों के पड़े होने से जीप और उसमें सवार लोगों का पता नहीं चल सका।

ad khadi हादसाः नैनीताल में बस खाई में गिरी, धारचूला में जीप पर गिरी चटटान, 13 लोगों की मौत

140820240458 1 हादसाः नैनीताल में बस खाई में गिरी, धारचूला में जीप पर गिरी चटटान, 13 लोगों की मौत Independence 16 हादसाः नैनीताल में बस खाई में गिरी, धारचूला में जीप पर गिरी चटटान, 13 लोगों की मौत Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *