अल्मोड़ा। जैंती के रामसिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय से विज्ञान संकाय को बंद कर देने के विरोध में शुक्रवार से आंदोलन कर रहे पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने शनिवार को अपना उपवास खत्म किया। अब उन्होंने इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के हर गांव में पदयात्रा और अल्मोड़ा में बड़ी रैली करने की घोषणा की है।
जूस पीकर उपवास समाप्त करते हुए कुंजवाल ने कहा कि सरकार के ऐसे पहाड़ विरोधी फैसलों का विरोध किया जाएगा। वहां पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, पूरन बिष्ट, चंदन बिष्ट, रमेश बिष्ट, पान सिंह बर्गली, निर्मल रावत, गोपाल महरा, प्रताप राम आर्य आदि थे। इधर, जैंती महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओ ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया।