हल्द्वानी। कुमाऊं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब हलद्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई हो सकेगी। पाठ्यक्रम को स्वीकृति देने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय की कमेटी ने निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर एक वर्ष के लिए बॉयोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम को स्वीकृति दी।
मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम से प्रो. बीना पांडेय, प्रो. चित्रा पांडे, प्राचार्य प्रो. केके पांडेय, ईई ने एमबीपीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने पाठ्यक्रम को मान्यता देने के लिए पुस्ताकालय, प्रयोगशाला, फर्नीचर व्यवस्था, प्राध्यापक, बहुउद्देशीय भवन आदि को देखा। टीम ने सभी व्यवस्थाएं सही मिलने पर कॉलेज में एक वर्ष के लिए एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी कोर्स को स्वीकृति दी। यहां प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी सहित कई प्राध्यापक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :टाटा उत्तराखंड की चार हजार महिलाओं को तमिलनाडू और कर्नाटक में देगा रोजगार

