बाजपुर। नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भटट ने बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के हसान गांव को गोद लिया है। इस गांव का सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कायाकल्य किया जाएगा। जिससे गांव में समुचित विकास कार्य तो हो ही सकेंगे साथ ही ग्रामीणों की आजीविका बेहतर करने के प्रयास भी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः टाटा उत्तराखंड की चार हजार महिलाओं को तमिलनाडू और कर्नाटक में देगा रोजगार
युवा नेता और भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमल भटट ने बताया कि बताया कि सांसद अजय भट्ट ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास खण्ड बाजपुर की सुदूर ग्राम सभा हरसान को गोद लेने की घोषणा की है। उन्हांेने इस सम्बंध में सांसद महोदय के अधिकारिक पत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत करते हुए बताया कि सांसद ने राज्य के प्रमुख कमल भट्ट ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना का मकसद ग्रामीण इलाकों में विकास करना है। बताया कि इस योजना के तहत, ग्रामीणों को निर्णय लेने और उन पर काम करने का मौका दिया जाता है, ताकि वे सशक्त बन सकें। भटट ने बताया कि इस योजना की शुरुआत 11 अक्टूबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। योजना का मकसद, महात्मा गांधी की कल्पना के मुताबिक, एक आदर्श भारतीय गांव का यथार्थ रूप देना है।
बताया कि ग्राम सभा हरसान को सांसद द्वारा गोद लेने के बाद यहां स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने, प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने, स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने, आपसी सहयोग, स्वावलंबन, और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का कार्य किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि चयनित ग्राम को कृषि, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, आजीविका, पर्यावरण, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सशक्त बनाने तथा जन सहयोग से एक आदर्श भारतीय गांव का यथार्थ रूप दिये जाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।