harish paneru पूर्व दर्जा मंत्री पनेरू का संघर्ष सफल, अब एआरटीओ के सामने होगी वाहनों की जांच

पूर्व दर्जा मंत्री पनेरू का संघर्ष सफल, अब एआरटीओ के सामने होगी वाहनों की जांच

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

आरटीओ ने एआरटीओ को प्रतिदिन अपने सामने वाहनों की फिटनेस कराने के दिये निर्देश
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
रुद्रपुर। वाहन फिटनेस सेंटर में मनमाना शुल्क वसूलने और अनियमिता का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों लालपुर स्थित स्वचालित परीक्षण केंद्र पर वाहन स्वामियों ने पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश पनेरू के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया था। अब पूर्व दर्जा मंत्री पनेरू का वाहन स्वामियों के हितों में किया गया संघर्ष सफल हो गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलक्ट्रेट में परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद आरटीओ ने एआरटीओ को प्रतिदिन अपने सामने वाहनों की फिटनेस कराने के निर्देश दिए जारी कर दिये हैं। अब एआरटीओ के सामने ही वाहनों की जांच होगी और वाहन स्वामियों से हो रही अवैध वसूली और अनियमितता पर भी रोक लग सकेगी।

 

बैठक में पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू और रुद्रपुर की विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों ने रुद्रपुर (लालपुर) में प्राइवेट फिटनेस सेन्टर में फिटनेस सर्टिफिकेट हेतु अवैध वसूली के संबंध में शिकायत की। साथ ही फिटनेस सेन्टर द्वारा सही वाहन को भी फेल करने के प्रकरण के बारे में भी अवगत कराया तथा जिलाधिकारी से इस पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

इस पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ से इस प्रकरण से संबंधित की गई अब तक की कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने एआरटीओ को आगामी दस दिनों तक आरआई और ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों को साथ लेकर इस प्रकरण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से परिवहन सचिव व परिवहन आयुक्त को पत्राचार किया जायेगा व आवश्यक सुधारात्मक प्रयास किये जायेगें। उन्होंने कहा कि जनपद में दो और फिटनेस सेन्टर खोलने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात भी कही है।

एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा ने बताया कि गुरूवार 08 अगस्त से एआरटीओ या उनका स्टाफ फिटनेस सेन्टर पर उपस्थित रहेंगे। कोई भी वाहन स्वामी अपने वाहन की फिटनेस उनके सामने करा सकते हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, निखिल शर्मा, ट्रंासपोर्ट प्रतिनिधि रोहित बंसल, यमन बब्बर, दिपांशु बब्बर, मोहित राय, हरेन्द्र पाल आदि उपस्थित थे।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *