raodways station in bheemtal copy बड़ा सवालः आखिर पर्यटननगरी भीमताल में कब बनेगा रोडवेज स्टेशन

बड़ा सवालः आखिर पर्यटननगरी भीमताल में कब बनेगा रोडवेज स्टेशन

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल न्यूज डायरी लोकल न्यूज़
खबर शेयर करें

हजारों लोगों का रोजना लगा रहता है आना जाना, प्राइवेट बसों में सफर करना बना मजबूरी
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी/भीमताल। पर्यटनगरी के रूप में पहचान बना चुका भीमताल आज भी एक अदद रोडवेज स्टेशन को तरस गया है। पर्यटन के साथ शिक्षा का हब होने के चलते हजारों पर्यटकों, छात्रों और उनके अभिभावकों का रोजाना यहां आना-जाना लगा रहता है। मगर उन्हें प्राइवेट बसों और टैक्सियों के सहारे सफर करना पड़ता है। यहां न तो समुचित रोडवेज बसें चलती हैं और न ही राज्य बनने के 23 साल बाद रोडवेज स्टेशन बन पाया है।
नगर में रोडवेज स्टेशन की मांग को लेकर बेरोजगार संघ अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी अब तक कई बार मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री सहित राज्य के कई माननीयों को ज्ञापन दे चुके हैं। मगर उन्हें हर बार आश्वासन ही मिला है। हालांकि बृजवासी अपने संघर्ष जारी रखे हुए हैं।

 

सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि भीमताल कुमाऊं द्वार आज दिनों-दिन पर्यटन नगरी में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। साथ ही भीमताल शिक्षण संस्थानों के हब के रूप में भी अपनी विशेष पहचान बना रहा है। यहाँ कई हजारों की संख्या में अन्य राज्यों के बच्चे आकर शिक्षा लेते हैं। इसके अलावा भीमताल अपने आस-पास पैराग्लाइडिंग हब, वॉटर स्पोटर्स हब, एडवेंचर हब और अन्य कई पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थलों को अपने साथ जोड़ा हुआ है। हर वर्ष कई लाखों की संख्या में पर्यटक देश-विदेश से भीमताल पहुँचते हंै और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं। लेकिन अतिथि देवो भव की परम्परा निभाने वाले पर्यटन नगरी भीमताल के वाशिेंद पर्यटकों के रोडवेज बस स्टैंड इधर-किधर है पूछने पर हर बार शर्मिंदा हो जाते हैं। जबकि उत्तराखंड राज्य बनने से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार ने भीमताल डांठ पर रोडवेज का टिकट काउंटर बनाया था और लोगों को स्टैंड की सुविधा दी थी जो राज्य बनने के समय से हटा दी गयी। तब से अब तक न जानें भीमताल वासियों ने कितनी बार शासन-प्रशासन से भीमताल में रोडवेज बस स्टैंड खुलवाने की मांग की है।

 

बताया कि आज भीमताल नगर परिसीमन के उपरांत लगभग अपने भौगोलिक क्षेत्र में 14.57 वर्ग किमी. की बढ़ोत्तरी कर चुका है। साथ ही भीमताल नगर के एक छोर सातताल से दूसरी छोर नौकुचियाताल तक फैल चुका है। जानकारी के मुताबिक नगर की जनसंख्या करीब 18000 से भी पार चुकी है किन्तु नगर वासियों को इतने बड़े भू-भाग में एक छोटा सा रोडवेज का बस अड्डा अब तक नसीब नहीं हुआ। आज भी यात्री-यात्रा के लिए घंटों धूप और बरसात में सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं।

भीमताल विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में निम्न स्तर से लेकर उच्‍च स्तर तक शासन-प्रशासन दोनों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से भीमताल में रोडवेज बस अड्डा खुलवाने की माँग रखी गयी लेकिन जमीन का चयन न होने का हवाला देकर भीमताल की मुख्य माँग को अब तक अनदेखा किया गया है जिसका परिणाम पूरे नगर को प्रत्यक्ष भुगतना पड़ रहा है।
बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी ने पुनः शासन प्रशासन से शीघ्र धरातल पर निर्माण की शुरुआत करने की मांग उठाई है। वहीं प्रेम सिंह कुल्याल, कमल पाठक, कौशल पांडेय, शुभम प्रधान, देव पलड़िया, किशोर कुमार, अनिल सिंह, दिनेश कुमार ने भी बृजवासी की मांग का समर्थन करते हुए सरकार से शीघ्र स्टेशन निर्माण कराने का निवेदन किया है।

 

26032025 बड़ा सवालः आखिर पर्यटननगरी भीमताल में कब बनेगा रोडवेज स्टेशन Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *