voter of uttarakhand

नैनीताल जिले में मतदाताओं की संख्या आठ लाख के पार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल न्यूज डायरी
खबर शेयर करें

14634 मतदाताओं की संख्या मेें हो चुका इजाफा
नैनीताल। नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों में 14 हजार 634 मतदाता बढ़ चुके है। इस बढ़त के साथ जिले में मतदाताओं की संख्या आठ लाख के पार पहुंच गई है।
बता दें कि नैनताल जिले में हल्द्वानी, लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, कालाढूंगी और रामनगर आदि छह विधानसभा सीटें हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, जनपद की 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल मतदाताओं की संख्या 8,04174 हो गई है। इस बार जनपद में 14634 मतदाताओं की वृद्धि हुई।
अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने जिले की 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के आकड़ों के सम्बन्ध में अवगत कराया। बताया कि 2023 को आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद में कुल मतदाता 7,90140 थे। जिसमेें कुल मतदाता पुरूष 4,10376, महिलाएं 3,79156 और अन्य 8 हैं।
बताया कि आलेख्य प्रकाशन के पश्चात् जनपद में 14634 मतदाताओं की वृद्धि हुयी है। जिसमें पुरुष 7294 महिलाएं 7340 हैं।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *