मुक्त व्यापार समझौतों पर निर्भर करेगी यात्रा
दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जल्द भारत की यात्रा पर सकते हैं। दोनों देश इस यात्रा पर विचार कर रहे हैं। हालांकि सुनक की यात्रा मुक्त व्यापार समझौते पर निर्भर करेगी। संभावित यात्रा 28 अक्टूबर के आसपास होने की संभावना है।
दोनों देशों के करीबी सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष 28 अक्तूबर के आसपास यात्रा की संभावना देख रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि दोनों पक्ष 26 अध्यायों में से करीब 24 को अंतिम रूप दे चुके हैं और अब वे लोगों की आवाजाही व कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क में रियायत समेत कुछ विवादास्पद मुद्दों पर मतभेदों को दूर कर इसे अंतिम रूप देने पर विचार कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि दोनों पक्ष सुनक के 29 अक्तूबर को लखनऊ में भारत-इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच (विश्व कप) देखने की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं। मामले से जुड़े करीबी लोगों ने कहा कि यात्रा पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, यह इस बात पर निर्भर हो सकता है कि दोनों पक्ष एफटी को अंतिम रूप देने में सक्षम हैं या नहीं।
सुनक पिछले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए थे। शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुनक ने द्विपक्षीय वार्ता की थी। वार्ता में मोदी और सुनक ने एफटीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा की थी और उम्मीद जताई कि शेष मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा ताकि एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और भविष्योन्मुखी व्यापार समझौता जल्द संपन्न हो सके।