जन सुनवाई करती डीएम वंदना

हल्द्वानी में सड़क पर कूड़ा फैला रहे कूड़ा वाहन, डीएम ने नगर निगम को दिया नोटिस

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

पांच दिन के भीतर कूड़ा निस्तारण के दिए आदेश
हल्द्वानी। गौलापार बाईपास ट्रंचिंग ग्राउण्ड में कूडा के वाहनों द्वारा सड़क पर कूड़ा डालने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को नोटिस के साथ ही पांच दिनों के भीतर सड़क से कूडा निस्तारण के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरुवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही लगभग 91 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई। डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में भूपेश जोशी निवासी गौजाजाली बिचली हल्द्वानी ने बताया कि तीनपानी काठगोदाम नेशनल हाईवे बाईपास मार्ग पर आधा किलोमीटर सडक पर कूड़ा फैला हुआ है। इससे क्षेत्र में दुर्गन्ध फैलने के साथ ही गम्भीर बीमारियों का खतरा बढ रहा है। हाइवे पर ट्रंचिग ग्राउंड मेे कूडा सडक पर फैंकने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर निगम को नोटिस के साथ ही 5 दिनों की समयावधि में कूडा निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कूडे का निस्तारण नहीं होने पर नगर निगम के खिलाफ सिटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा सीआरपीसी एक्ट-133 के तहत चालान की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
जनसुनवाई में भदयूनी-बल्यूटी के लोगों द्वारा बताया गया कि ग्राम में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत जलसंस्थान भीमताल द्वारा किये गये कार्यो की गुणवत्त्ता सही नहीं है। साथ ही जलजीवन मिशन के कार्य लापरवाही के साथ किये जा रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी जलजीवन मिशन को स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
गौलापार एवं चोरगलिया क्षेत्र के किसानों ने बताया कि मण्डी गेट रेलवे क्रासिंग पर पूर्व में कट था, जिससे किसान अपनी फसल को आसानी से मण्डी पहुचा सकते थे। उन्होंने नेशनल रोड क्रासिंग के लिए कट खुलवाने के साथ ही ओवर ब्रिज बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएच को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अधिकांश समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर समाधान किया।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *