सभा को सम्बोधित करते विधायक सुमित हृदयेश

यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति में हर बूथ की मजबूती पर जोर

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, पदाधिकारियों को टीम वर्क का पढ़ाया पाठ
हल्द्वानी। मंगलवार को यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति संगम बैंकट हॉल में आयोजित हुई। इसमें मुख्यातिथि के रूप युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कार्यकर्ताओं से अभी से लोकसभा व निकाय चुनाव के एकजुट होने निर्देश दिये प्रभारी ने हर बूथ को मजबूती करने के लिये टीम वर्क के तौर पर कार्य करने के पदाधिकारियों को प्रेरित किया।
काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा प्रदेश बढ़ते बलात्कार की घटनाओं पर राज्य के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोलते हुये कहाँ प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी।
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने राज्यसरकार व केन्द्र सरकार की विफलता पर जमकर हमला बोला।
विधायक सुमित ह्रदेश विधायक रवि बहुदार आदेश चैहान ने युवाओं के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही।

प्रदेश प्रभारी शिवि चैहान व नवनीत कौर सहप्रभारी ने आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा रखी। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कार्यक्रम संचालन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट, मोहन भण्डारी,हेमन्त साहू, मीमांश आर्या, प्रवीण रावत ने आगामी चुनाव व कार्यक्रमों को लेकर विचार रखे।

इस मौके पर हेमन्त साहू, राहुल, रमन, दीप, नईम प्रधान, हर्षित भट्ट, मोकिन सैफी, विशाल भोजक, मनीष राणा, दीपक कुमार, निशान्त शाही, तस्लीम राजा, राधा आर्या समेत प्रदेश के तमाम पदाधिकारी थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *