एंबुलेंस रवाना करते अजय भटट

केन्द्रीय मंत्री भटट ने कैदियों को दी हाइटेक एंबुलेंस की सौगात, गौलापार में किए लाखों के शिलान्यास

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हल्द्वानी। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भटट ने मंगलवार को लगभग 20 लाख की लागत से हल्द्वानी उपकारागार में कैदियों को हाईटेक एंबुलेंस की सौगात दी । भट्ट ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
मंत्री भटट ने गौलापार क्षेत्र के नकैल गांव में सूखी नदी पर 6 करोड 32 लाख की लागत से बनने वाले पुल का निरीक्षण कर उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि कार्यो गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जाए।
जलजीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम देवला तल्ला गौलापार में 499.53 लाख की लागत से जलाशय निर्माण, पम्प गृह निर्माण एवं पाईप लाईन सम्बन्धित कार्यों का शिलान्यास किया।
भटट ने कहा कि उपकारागार परिसर में बंदियों को हाईटेक एंबुलेंस उपलब्ध होने से बीमार बंदियों को जहां त्वरित सेवा मिलेगी वही विभाग के खर्चों में कमी आयेगी। उपकारागार में एंबुलेंस नही होने से निजी एंबुलेंस लेने से विभाग को अधिक धनराशि देनी पडती थी। उन्होने कहा कि इस अत्याधुनिक एंबुलैंस में पर्याप्त सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से अनुकूल है। उन्हांेंने कहा कि जेल सुधार गृह के रूप में कार्य रही है काफी लोग यहां से प्रेरणा लेकर अपना स्वरोजगार कर सादगी जीवन व्यतीत कर रहे है। इस अवसर पर महिला कैदियों द्वारा बनाये गये ऐपण, थैले तथा क्राफ्ट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा जेल में महिलाओं को हस्तशिल्प व सिलाई में निपुण बनाया जा रहा है भविष्य में महिलायें अपना स्वरोजगार कर आर्थिकी को मजबूत कर सकती है।
भटट ने गौलापार के नकैल गांव में 6 करोड 32 लाख की लागत से बनने वाले पुल के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात में सूखी नदी में पानी आने से यहां के लोगों का आवागमन प्रभावित हो जाता था। इस पुल के निर्माण से जहां लोगों का आवागमन सुगम होगा वही क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री भटट को अवगत कराया कि नकैल गांव में गैस वितरण हेतु गैस कम्पनियों के वाहन नही आते हैं जिस पर भटट ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि रोस्टर बनाकर गैस के वाहन को भेजने के निर्देश दिये।
गौलापार देवलातल्ला में जलाशय निर्माण, पम्प गृह निर्माण हेतु सावित्री देवी पत्नी स्व0 सुरेन्द्र सिह नौला द्वारा भूमि दान देने पर मंत्री ने धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, प्रभारी जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डे, जेलर आरपी सिंह, ग्राम प्रधान नकैल तनुजा पाण्डे, ग्राम प्रधान देवलातल्ला विनीता त्रिलोक नौला, बसंत सनवाल, मुकेश बेलवाल, तारा तिवारी, प्रकाश पाण्डे, बालम बिष्ट, लक्ष्मण खाती, दीपक सम्भल, दिनेश खुल्वे, बौबी आर्य, एलडी भटट, प्रताप रैक्वाल, दीपक जोशी, जगदीश नौला, सचिन साह,पूरन नेगी, जगदीश नौला, थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर, तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही कार्यदायी संस्था लोनिवि के अधिकारी उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *