IMG 20250429 160708 कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में खुली एनसीसी की इंडोर फायरिंग रेंज

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में खुली एनसीसी की इंडोर फायरिंग रेंज

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

कैडेटों की निशानेबाजी कौशल में होगा सुधार, कुलपति रावत ने किया उद्घाटन
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के केंद्रीय पुस्तकालय के समीप एनसीसी इंडोर फायरिंग रेंज (एयर पिस्टल एवं राइफल) का उद्घाटन कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि यह अत्याधुनिक एनसीसी इंडोर फायरिंग रेंज कुमाऊं विश्वविद्यालय के कैडेटों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल उनकी निशानेबाजी कौशल में सुधार होगा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन की संभावना भी बढ़ेगी।

परिसर में ही अभ्यास की सुविधा मिलने से कैडेटों का समय और संसाधन दोनों बचेंगे। प्रो. रावत ने इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कमान अधिकारी कैप्टेन चंद्र विजय नेगी व नेवल यूनिट एनसीसी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय भविष्य में भी एनसीसी गतिविधियों को पूर्ण सहयोग देता रहेगा।

कार्यक्रम में 05 यूके नेवल यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन चंद्र विजय नेगी ने कुलपति प्रो. रावत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर सहयोग से नैनीताल परिसर में एनसीसी गतिविधियों को नई दिशा मिली है। फायरिंग रेंज जैसी सुविधाएं विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी दुनिया के लिए तैयार करेंगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब-लेफ्टिनेंट डा. रीतेश साह ने कुलपति, कमान अधिकारी और कुलसचिव का स्वागत किया।
इस मौके पर कैडेट्स ने कुलपति के समक्ष रोईंग सिमुलेटर पर भी अभ्यास किया गया। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता संजय पंत, भारतीय नौसेना के मुख्य प्रशिक्षक रवि कुमार, प्रशिक्षक मुकेश आर्य, विक्रांत सिंह, अमर कुमार प्रधान, प्रशान्त तोमर तथा कैडेट निष्ठा जोशी, बीना, अर्जुन आर्या, करन साह, प्रिंस राणा, अंजली कोरंगा समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे। संचालन कैडेट प्रीति राणा ने किया।

 

26032025 कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में खुली एनसीसी की इंडोर फायरिंग रेंज Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *