भीमताल। भीमताल में एक डंपर चालक की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीती शनिवार देर रात एक डम्पर अनियंत्रित होकर भीमताल झील में गिर गया। इससे चालक की मौत हो गयी। घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। मृतक चालक अपने पीछे पत्नी समेत दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया शनिवार की देर रात करीब 11.30 बजे एक कार चालक ने डायल 112 पर एक वाहन के ठंडी सडक़
भीमताल -हल्द्वानी मार्ग के टीआरसी कट के पास भीमताल झील में डंपर के गिरने की सूचना दी। उक्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा कि एक डम्पर संख्या यूके 04 सीसी 1585 भीमताल झील में डूबा हुआ है। उक्त डम्पर के चालक को झील से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने चालक राहुल (28) पुत्र कैलाश निवासी चौरलेख दीनी तल्ली को मृत घोषित किया गया। बताया रात्रि में एसडीआरएफ टीम की सहायता से वाहन में अन्य व्यक्ति के होने की संभावना के दृष्टिगत सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन दूसरा कोई नहीं बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि डम्पर हल्द्वानी से सामान लेकर लमगड़ा की तरफ जा रहा था।

