dm charge नितिन भदौरिया ने संभाला उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी का पदभार

नितिन भदौरिया ने संभाला उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी का पदभार

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। नव नियुक्त जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को प्रातः कलक्ट्रेट पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। भदौरिया 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है।भदौरिया इससे पूर्व अपर सचिव व निदेशक शहरी विकास, नगर आयुक्त देहरादून पद पर तैनात थे। इससे पहले जिलाधिकारी अल्मोड़ा भी तैनात रह चुके है।

जिलाधिकारी भदौरिया ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कोषागार पहुंचकर दो तालक का निरीक्षण कर चार्ज लिया। उन्होने बहुमूल्य वस्तुओ सम्बन्धित पंजिका, पैडलॉक पंजिका, स्टाम्प व अन्य पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट कार्यालय के सभी पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नजूल, संयुक्त कार्यालय, तहसील कार्यालय, आपदा कार्यालय, एसएलओ, चकबन्दी, जिला पूर्ति कार्यालय, अभियोजन, खनन, सूचना, एनआईसी, निर्वाचन सहित ऑग्ल अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-ऑफिस आदि की जानकारी ली तथा सभी पत्रावलियों सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन व पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्वाचन के सभी कार्याे को समयबद्ध करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में जन समस्याएं सुनी व उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी डा. पंकज कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी कलक्ट्रेट गौरव पाण्डेय, डा. अमृता शर्मा, तहसीलदार दिनेश कुटौला, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी आनंद विश्वकर्मा, वैयक्तिक सहायक कमलेश पंत आदि मौजूद थे।

Hosting sale Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *