राजकीय शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। राजकीय शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारियों ने अनावश्यक रूप से माध्यमिक विद्यालयों के कोटिकरण के अंक बढ़ा दिये हैं। इससे जिले के दुर्गम श्रेणी के विद्यालय सुगम में आ गए हैं। शिक्षक संघ ने कोटिकरण के अंक सही कर विसंगति दूर करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। वहीं जिलाधिकारी ने मुूख्य शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिये हैं इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष डा. गोकुल सिंह मर्तोलिया, जिला मंत्री जगदीश सिंह बिष्ट डा. कन्नू जोशी, चंद्रशेखर पुजारी, पुष्पेश सागा, मीनाक्षी कीर्ति, रश्मि पांडे, जानकी अधिकारी, सुरेंद्र लाल, प्रताप बिष्ट, शरद दीक्षित, जगदीश बिष्ट, पुष्कर, तारा कर्नाटक, हिमानी शाह पांडे, सुरेश उप्रेती, मनोज रावत आदि मौजूद थे।