नैनीताल। राष्टï्र्रीय सेवायोजना में उत्कृष्टï कार्य करने के लिए एनएसएस समन्वयक व डीएसबी परिसर में वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक प्रो.ललित तिवारी को राज्यपाल केके पॉल ने देहरादून में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर प्रो. तिवारी की एनएसएस में उपलब्धियों व जल बचाओ पर भी चर्चा हुई। वहीं प्रो. तिवारी ने राज्यपाल को स्वलिखित लाईकेन आफ नैनीताल व मेडिसन फ्लौरा आफ तराई रीजन आफ उत्तराखंड दो पुस्तकें भी भेंट की। इससे पूर्व उन्हें उत्तराखंड रत्न पुरस्कार भी मिल चुका है। इस अवसर पर युवा कल्याण निदेशक विम्मी सचदेवा, राज्य एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रशांत सिंह, डा. अग्नेश पराशर, संदीप, आरती अग्रवाल आदि मौजूद थे। प्रो. तिवारी के सम्मानित होने पर डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएम जोशी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. डीएस बिष्ट व कूटा के महासचिव डा. सुचेतन साह ने बधाई दी है।