प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जागेश्वर धाम में चल रहा वृहद साफ-सफाई अभियान
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के कुमाऊँ दौरे के तहत 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ आना लगभग तय है। दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा जिले में स्थित शिव के प्रसिद्ध धाम जागेश्वर जाएंगे उसके बाद ही पिथौरागढ़ जाकर आदि कैलाश आदि के दर्शन करेंगे। रात्रि विश्राम चम्पावत जिले के लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम में करेंगे। इसी आश्रम में स्वामी विवेकानंन्द ने 112 साल पहले ध्यान साधना की थी। प्रधानमंत्री के अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम आने से इस धाम का प्रचार विश्व फलक तक होगा और यहाँ तीर्थांटन और पर्यटन को नए पंख लगेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जागेश्वर धाम में वृहद साफ-सफाई अभियान चल रहा है। वहीं प्रशासन भी रात-दिन एक कर व्यवस्था सुधारने में जुटा हुआ है।
पीएम मोदी का 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम पहुंचने का कार्यक्रम लगभग तय है। वह यहां पूजा अर्चना के साथ धाम की परिक्रमा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम के कार्यक्रम में कई विशिष्ट लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर जागेश्वर धाम और इसके आसपास सफाई व्यवस्था के साथ ही मंदिर और मकानों को चमकाने का काम तेजी से हो रहा है। मंदिर के आसपास के सभी मकानों में रंगरोगन किया जाएगा। ये सभी मकान एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे, इसके लिए प्रशासन रात-दिन काम कर रहा है।
कुमाऊँ दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले जागेश्वर धाम में पूजा करेंगे फिर पिथौरागढ़ में उनकी जनसभा होगी। प्रधानमंत्री वहां आईटीबीपी चैकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। वह स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे, उनसे चर्चा करेंगे। वहां आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे। उसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में जनसभा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्तूबर को सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। इसी दिन उनकी पिथौरागढ़ में एक भव्य जनसभा होगी। भाजपा ने पीएम के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद प्रधानमंत्री चंपावत जिले के लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम जाएंगे। वह वहां रात्रि विश्राम करेंगे और 13 अक्तूबर को सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इधर प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने दोनों स्थानों पर सभी टीआरसी का अधिग्रहण कर लिया है जिसमें वीआईपी के ठहरने की व्यवस्था होगी।