पात्र लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का किया आह्वान
हल्द्वानी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से जिला उद्योग केन्द्र परिसर से बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान अपने परिवार और पड़ोसियों से मतदान कराने का संकल्प लिया गया। साथ ही युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जागरूकता जगाने का आह्वान किया गया।
बुधवार को स्वीप के संयोजक व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक विपिन कुमार के नेतृत्व में जिला उद्योग केन्द्र परिसर से कालाढूंगी चैराहा, स्टेडियम रोड होते हुए वापस उद्योग विभाग परिसर तक मतदान जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्वीप को-आर्डिनेटर विपिन कुमार ने बताया कि मतबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है। ऐसे में अधिकाधिक पात्र लोग मतदान करें, इसके लए जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। बताया कि 30 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए मतदाता नजदीकी बूथ में सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं जागरूकता कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को मतदान करने, परिवार के सदस्य व पड़ोसियों से भी मतदान कराने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला उद्योग केन्द्र के प्रबन्धक सुनील कुमार, सहायक प्रबन्धक ओपी भटट, सुभाष चन्द्रा, संजीव भटनागर, जतिन सहित तमाम लोग मौजूद थे।