एमएसवाई नैनो योजना का शुभारंभ करते अधिकारी

उद्योग मित्र: उद्यमियों को मिलें बेहतर सुविधाएं, बनाएं आपसी समन्वय: तिवारी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए वीडियो कांफ्रेंसिंग से आवश्यक दिशा निर्देश
हल्द्वानी। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डा. ंसंदीप तिवारी ने उद्योगों से सम्बधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं दिलाना सुनिश्चित करें, जिससे कि जिले में उद्योगों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके। कहा कि उद्यमियों को आपसी समन्वय बनाते हुए एक छतरी के नीचे अधिकारी सरकारी योजनाओं का लाभ पहॅुचाना सुनिश्चित करें तांकि उद्यमियों किसी प्रकार की परेशानियों को सामना ना करना पडे़।

सड़क चैड़ीकरण के लिए फिर आमंत्रित की गई है निविदा
बैठक में उद्यमियों द्वारा रामनगर के तेलीपुरा-चिल्किया रोड को चैडीकरण की मांग रखी। जिस पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ने बताया कि तेलीपुरा-चिल्किया सडक के सुधारीकरण हेतु 295.35 लाख प्राप्त हो चुके है निविदा की गई थी जिसमें एकल निविदा प्राप्त हुई थी पुनः निविदा आमन्त्रित की गई है स्वीकृति के पबाद कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उद्यमियों द्वारा कालाढूगी से कोटाबाग मार्ग चैडीकरण किये जाने का अनुरोध किया गया जिसका संयुक्त सर्वे सचिव जिला विकास प्राधिकरण, अधिशासी अभियंता लोनिवि व सचिव हिमालयन चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा कर लिया गया है आंगणन प्रस्ताव बना लिया गया है जिस पर डॉ. तिवारी ने धनराशि आवंटन के लिए आंगणन प्रस्ताव शासन को शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। उद्यमियों द्वारा कालाढुगी रोड पावर हाउस से नर्सिंग तल्ला कमलुवांगाजा सड़क जिस पर उद्योग स्थापित है लगभग 500 मी. सड़क मरम्मत किये जाने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को नगर आयुक्त व अधिशासी अभियंता लोनिवि का संयुक्त निरीक्षण एक सप्ताह में कराकर आंगणन तैयार करने के निर्देश दिये।

भीमताल स्थित औद्योगिक प्लाटों का बना गूगल मैप
उद्यमियों द्वारा सिडकुल भीमताल स्थित औद्योगिक प्लाटों का गूगल मैप बनाये जाने तथा रिक्त प्लाटों की सूची चैम्बर कार्यालय व उद्योग विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था जिस पर क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल को औद्योगिक आस्थानो की सभी सूचनाये, रिक्त प्लाटो की सूची चैम्बर व जीएम डीआईसी को वाटसएप एवं मेल में देने के निर्देश दियंे गये थे। क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल द्वारा रिक्त प्लाटों की सूचना चैैम्बर व महाप्रबन्धक उद्योग को उपलब्ध करा दी गई है उद्यमियों द्वारा ऑनलाईन प्रार्थना-पत्र के आधार पर प्लाट आंवटित किये जायेगे। मैसर्स एनबी मिनरल कारपोरेशन पिथौरागढ मे खनन कार्य गत वर्ष मार्च से बन्द होने से इससे कच्चा माल प्राप्त करने वाली अन्य ईकाइयों के कर्मचारियों के सामने रोजगार संकट उत्पन्न होने की बात रखी। जिस पर महाप्रबन्धक उद्योग ने बताया कि उद्योग मित्र बैठक का हवाला देते हुए पत्र शासन को प्रेषित किया गया है जो शासन पर लम्बित है। मैसर्स सोप स्टोन, स्टोन क्रेशन-स्क्रीनिंग प्लांट मोबाइल स्टोन क्रेशन, हाटमिक्स प्लांट, रेडी मिक्स प्लांट अनुज्ञा नीति 2019 मे पल्वराईजर प्लांट पर लाइसैंस, अनुज्ञा देने सम्बन्धी मानको मे शिथलीकरण एवं भण्डारण हेतु शुल्क मे कमी किये जाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह नीतिगत मामला है, उन्होने सम्बन्धित पत्र शासन को प्रेषित किया गया है।

राज्य स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक में रखा जाएगा पूंजी निवेश उपादान का मामला
मैसर्स डालाकोटी पेन्ट एंव कैमिकल को पूजी निवेश उपादान उपलब्ध कराये जाने का बिन्दु उठाने गया जिस पर महाप्रबन्धक उद्योग ने बताया कि संस्तुति के आधार पर अचल पूजी निवेश पर उपादान धनराशि स्वीकृत की गई है जिससे उद्यमी द्वारा लेने से इंकार कर दिया गया। जिसस पर डॉ. तिवारी ने इस बिन्दु को राज्य स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक में रखने के निर्देश दिये। बैठक में भुजियाघाट क्षेत्र से सूर्यागॉव सातताल मोटरमार्ग बनाये जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि सड़क पक्काकरण का प्रथम चरण का 61.50 लाख का आंगणन प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बैठक में ग्राम हरिपुर मोतिया (बेलबाबा से पहले) रामपुर रोड हल्द्वानी से लगे भारत माईन्स एण्ड मिनरल्स, शारदा इन्डस्ट्रीज, माहेश्वरी फूडस, गोलचा टैल्क, कुमाऊॅ जियो जिर्सोसेज, तिवारी लीसा फैक्ट्री एंव हिमालयन मिनरल को जाने वाली सम्पर्क मार्ग के मरम्मत करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को सर्वे कर आंगणन प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। मैसर्स डालाकोटी पेन्ट फैक्टी में लम्बे समय से पेयजल न आने शिकायत की जिस पर अधिशासी अभियंता जलसंस्थान ने बताया कि हरिपुर जमन सिंह क्षेत्र जल जीवन मिशन में जल निगम के पास आवंटित है जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को पेयजल लाईन की मरम्मत कर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

एमएसवाई नैनो योजना शुरू, मतदाता शपथ भी दिलाई
हल्द्वानी। बैठक में सूक्ष्म लघु मध्यम विभाग मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (नैनो) योजना का शुभारम्भ किया गया व स्वीप के अन्तर्गत सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
बैठक मे चैम्बर अध्यक्ष आरसी बिन्जौला, सचिव मनोज डागा,महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल कमल कफलटिया, लीड बैक प्रबन्धक एमएस जंगपांगी, कोषाधिकारी सुर्यप्रताप सिह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, अशोक कुमार, जलसंस्थान एके श्रीवास्तव, विद्युत डीएस बिष्ट, विवेक काण्डपाल, सिंचाई तरूण बंसल, श्रम पर्वतन अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल, सहायक आयुक्त राज्य कर उर्मिला पिंचा, वरिष्ठ प्रबन्धक बीओबी गौरव पाण्डे,एसडीओ वन धु्रव मर्तोलिया, उद्यमी उमेश चन्द्र डालाकोटी, सहित अनेक उद्यमी एवं अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *