gasasae garamanae na enaeca kaya jama 987c004de19618283aecb0854a347a09 रामनगर में महिला को खा गया बाघ

रामनगर में महिला को खा गया बाघ

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

रामनगर: रामनगर के रिंगोड़ा गांव की एक बुजुर्ग महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। महिला अन्य महिलाओं के साथ हाईवे किनारे घास काट रही थी। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

रिंगोड़ा गांव की रहने वाली तुलसी देवी (60) कड़ाकोटी गांव की अन्य महिलाओं के साथ बुधवार सुबह हाईवे किनारे घास काटने गई थी। रिंगोड़ा मजार के पास जब वह हाईवे किनारे घास काट रही थी। तभी घात लगाए बैठे एक बाघ ने उस पर हमला किया और उसे घसीटते हुए कोसी नदी की ओर ले गया। महिला को बाघ द्वारा ले जाने की सूचना अन्य महिलाओं ने ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। हाईवे से कोसी नदी की ओर 500 मीटर की दूरी पर महिला का शव वन कर्मियों ने बरामद किया।

Hosting sale

आक्रोशित ग्रामीण 2 किलोमीटर तक शव को पैदल गांव लेकर पहुंचे और हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला, कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *