MLA MAHESH JEENA विधायक महेश जीना को जान से मारने की धमकी

विधायक महेश जीना को जान से मारने की धमकी

अल्मोड़ा ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें
1010202501 1 विधायक महेश जीना को जान से मारने की धमकी

अल्मोड़ा। सल्ट विधायक महेश जीना और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सल्ट विधायक महेश जीना के बेटे करन जीना ने भतरौंजखान थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि बीते 30 जुलाई को पिता और उनका पूरा परिवार अपने आवास पर भोजन की व्यवस्था में जुटा था। हंसा उर्फ हर्ष सिंह नेगी ने रात आठ बजे के करीब उनके मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौच शुरू कर दी।

 

कुछ देर बाद ही आरोपी ने विधायक को फोन कर उन्हें भी गाली-गलौज करते हुए उनके साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। विधायक की पत्नी के व्हाट्सएप पर जान से मारने का मैसेज भेजा। ऐसे में उनका पूरा परिवार डरा है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *