dm vandana singh scaled इस बार नदियों के सेंटर में ही होगा खनन, टास्क फोर्स टीम रोकेगी अवैध खनन

इस बार नदियों के सेंटर में ही होगा खनन, टास्क फोर्स टीम रोकेगी अवैध खनन

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में आगामी खनन सत्र की तैयारियों हेतु खनन समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गौला, नंधौर, कोसी व कैलाश नदियों से जो भी खनन किया जायेगा नदियों के सेंटर मे ही खनन किया जायेगा तथा प्रतिबंधित क्षेत्र से खनन कतई न किया जाए। उन्होंने कहा इसके लिए टास्कफोर्स व तकनीकी टीम नियमित जांच भी करे।

उन्होंने कहा जनपद में नदियों से जिन सड़कों एव गांवों में भूस्खलन व भूकटाव होता है इसके लिए समिति संयुक्त निरीक्षण कर रिवर ड्रेजिंग नीति के अंतर्गत प्रस्ताव बनाये। ताकि नदियों को चैनेलाइज कर भूकटाव के संवदेनशील क्षेत्रों को रोका जा सके। उन्होंने कहा खनन सत्र से पूर्व सीमांकन पिलर, आन्तरिक मार्ग, सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए। वन निगम के अधिकारियों ने बताया कि नदी का जल स्तर कम होते ही 15 अक्टूबर के बाद सर्वे की कार्यवाही कर ली जाएगी ।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ़सरकार ने जो खनन नीति बनाई है अधिकारी उसी के अनुसार प्लान तैयार करें। उन्होने संबन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होने खनन विभाग, वन विकास निगम, वन विभाग, राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से टास्क फोर्स टीम गठित कर खनन क्षेत्र में प्रतिदिन फोर्स के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खनन क्षेत्र में सी.सी.टीवी के माध्यम से भी नजर रखी जाय,।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी सीएस जोशी, दिगंत नायक, कुंदन शाह, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, एसडीएम परितोष वर्मा, रेखा कोहली, के0एन0गोस्वामी, राहुल साह, एआरटीओ संदीप सैनी, एसपी सिटी हरबंश सिह सहित खनन, वननिगम के अधिकारी मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *