logo1 हल्द्वानी : भगवती मंदिर कमलुवागांजा के दानपात्र से चोरी

हल्द्वानी : भगवती मंदिर कमलुवागांजा के दानपात्र से चोरी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कमलुवागांजा स्थित रिवर वैली कॉलोनी में मां भवगती मंदिर के दानपात्र से चोरी का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक सोबन सिंह भड़ ने बताया कि कमलुवागांजा गौड़ स्थित मंदिर में लगी दान पेटी और मंदिर के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर चोर उसमें रखी नकदी उड़ा ले गए।

कहा कि मुखानी पुलिस को व्हाट्सएप पर फोटो और वीडियो के साथ सूचना दी है। बताया कि शनिवार रात ही मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर मजदूर का बैग चोरी हुआ है। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

26032025 हल्द्वानी : भगवती मंदिर कमलुवागांजा के दानपात्र से चोरी Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *