जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश
देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया हुआ है। अब तक कई जगह भारी बारिश तबाही भी मचा चुकी है। वहीं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी प्रदेशवासियों और पर्यटकों को सुझाव दिया है कि यदि बहुत जरूरी हो तो ही यात्रा करें। कहा है कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सभी प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें। जयरी होने पर ही यात्रा करें। वहीं सीएम धामी ने जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि वे स्वयं भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर मौसम पर नजर बनाए हुए हैं।