जर्जर हाल में विद्यालय भवन व टाॅपरों की सूची

टाॅपर देने वाले गुनियालेख इंटर कालेज का भवन खस्ताहाल, विज्ञान प्रयोगशाला का अभाव

उत्तराखण्ड एजुकेशन/कोचिंग ताजा खबर नैनीताल

विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में उठाई मांग, सीएम को ज्ञापन भेजा
भीमताल।  बोर्ड परीक्षा में टाॅपर देने वाले धारी ब्लाक के प्रेमबल्लभ पौड़ियाल राजकीय इंटर कालेज गुनियालेख का भवन जीर्ण-शीर्ण और खस्ताहालत में है। स्कूल के अधिकांश कमरों में बच्चों को बैठाना किसी खतरे से खाली नहीं है। 71 साल पुराना स्कूल भवन अपनी दुर्दशा और बदहाली की दास्तान बयां कर रहा है। बदहाल स्कूल भवन में स्कूली बच्चों का बेहतर भविष्य कैसा बनेगा यह अपने आप में बड़ा सवाल है। अभिभावक भी हर वक्त किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित रहते हैं। वहीं इंटर वर्ग के लिए जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला न होने से बच्चे प्रायोगिक ज्ञान से वंचित हैं। विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में स्कूल की तमाम समस्याएं उठाई गई। साथ ही क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।

प्रेमबल्लभ पौड़ियाल राजकीय इंटर कालेज गुनियालेख प्रबन्धन समिति की बैठक अध्यक्ष रमेश चन्द्र दानी और अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें कहा गया कि इंटर कालेज का मुख्य भवन 1948 में बनाया गया था। जिसका हाइस्कूल स्तर पर 1975 और इंटर स्तर पर 1989 में उच्चीकरण हुआ। वर्तमान में कक्षा छह से लेकर 12वीं तक के 420 छात्र-छात्राएं यहाँ पढ़ाई कर रहे हैं। दूरदराज से आने वाले बच्चे विषय परिस्थितियों में पढ़ाई के बाद भी बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करते आ रहे हैं। लेकिन इन्हीं बच्चों को स्कूल के खस्ताहाल कमरों में पढ़ाई करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 71 साल पुराना यह भवन अत्यन्त जर्जर हाल में पहुँच चुका है जिससे इसका किसी भी वक्त गिरने का भय बना हुआ है। ऐसे में इस भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाए जाने की मांग उठाई गई है। साथ ही इंटर विज्ञान वर्ग के छात्रों क लिए जीव विज्ञान व रसायन विज्ञान प्रयोगशाला बनाने के अलावा बालिका कामन रूम, पुस्तकालय, छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय और क्राफ्ट रूम बनाने की भी मांग उठाई गई है।
इस सम्बन्ध में क्षंत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर नौनिहालों के भविष्य के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

देखें वीडियोः कैसी हो कई है स्कूल भवन की दुर्दशा https://youtu.be/qsrgI8FGKSs

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *