डिग्री कालेज कोटाबाग के छात्रों को दी उद्यमिता विकास की जानकारी
कोटाबाग। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में छात्रों में उद्यमिता विकास के गुर विकसित करने के लिए 12 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को जिला उद्योग केन्द्र के पूर्व महाप्रबन्धक योगेश चन्द्र पांडेय ने छात्रों को उद्यमिता विकास की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व महाप्रबंधक पांडेय ने कहा कि गुणवत्ता और अच्छी पैकिंग किसी भी उत्पाद की बाजार में मांग बढ़ा सकते हैं। उन्होंने मार्केटिंग के तौर तरीकों से भी रुबरू कराया।
उन्होंने बताया कि किस तरह से नवाचार के माध्यम से हम पुराने सामान को नए कलेवर में डालकर उसकी जगह बाजार में बना सकते हैं। उन्होंने उत्तराखंड की बिच्छू घास और पिरुल का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह नवाचार के माध्यम से उद्यमिता के माध्यम से इन बेकार से सामानों का आज राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार भी एक व्यापक रूप ले चुका है ।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से जोखिम उठाने की बात कही खुद पर आत्मविश्वास खुद पर भरोसा और सदैव चरैवैती चरैवैती के नियम का पालन करते हुए आगे बढ़ने की बात कही। सभी अतिथियों का आभार प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने किया। कार्यक्रम संयोजक डा. बिंदिया राही सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर ममता जोशी, भावना भंडारी ,कमल, सौरभ, शिखा, यासमीत , हिमानी, रितिक सहित संपूर्ण महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।