स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने का आहृवान
हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के सहयोग से महिला एवं पिछड़ा वर्ग सहकारी समिति की ओर से कोटाबाग के गिनतीगांव में दो दिवसीय उद्यमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं और युवतियों को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर गुरुवार को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मदन भुजवाल ने भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के महाप्रबंधक सुनील कुमार पंत ने बताया कि विभाग समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित कराता रहता है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उददेश्य ग्रामीण स्तर पर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित कर स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।
सहायक प्रबन्धक उद्योग सुभाष चन्द्रा ने एमएसवाई, एमएसवाई नैनो और पीएमईजीपी की जानकारी दी।
समापन अवसर पर प्रतिभागियों को ग्राम प्रधान मदन भुजवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष सायमा हुसैन, सचिव निर्मला दरम्वाल ने प्रमाण पत्र वितरित किया।

