कोटाबाग। दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में जिले के कोटाबाग निवासी शुभम बधानी शामिल होंगे। पीएम कार्यालय की अनुशंसा पर प्रसार भारती नई दिल्ली की ओर से बधानी को आमंत्रित किया गया है। समारोह में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले देश के विभिन्न राज्यों के कुछ चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें शुभम बधानी भी शामिल हैं।
शुभम नैनीताल जिले में घोड़ा लाइब्रेरी चलाते हैं और संकल्प यूथ फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने संकल्प यूथ फाउंडेशन संस्था की घोड़ा लाइब्रेरी पहल की सराहना अपने मन की बात कार्यक्रम के 105वें एपिसोड में भी की थी। बधानी को आमंत्रित किए जाने से संस्था के सदस्यों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों में भी खुशी की लहर है। सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत आदि ने उन्हें बधाई दी है

