भीमताल। भीमताल के मल्लीताल रामलीला मैदान में छः दिवसीय प्रसिद्ध हरेला मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट व विधायक राम सिंह कैड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कहा हरियाली का प्रतीक हरेला मेला हमारी संस्कृति से जुड़ा है। भारत की सभ्यता और संस्कृति में देवभूमि का अभूतपूर्व योगदान है। इसको सभी स्वीकारते हैं। कहा भीमताल के लोगों ने संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन का जो बीड़ा उठाया है, उसको हरेला मेला पूरा करेगा तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में हरेला मेला आने वाली पीढ़ी को तैयार करेगा।

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा मेले व त्यौहार लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम करती हैं। हरेला मेले से पहाड़ की प्राचीन यादें जुड़ी हैं। जिसे भव्य बनाने व संरक्षण के लिए सबको आगे आना होगा।
कार्यक्रम में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ उदयवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमला आर्या, पुष्कर मेहरा, संदीप पांडे, कृपाल मेहरा, पंकज जोशी, प्रदीप पाठक, नितिन राणा, योगेश तिवारी, कमलेश रावत, आशु पाठक, पवन जोशी, विपिन पांडे, रामपाल गंगोला, आशा उप्रेती, ललित मेहरा, भुवन पड़ियार, सीमा टम्टा, दीपक कुमार, पवन साह, शिप्रा जोशी, मनोज भट्ट, मोहित श्रीवास्तव, भावना पांडे, देवकी पांडे, जया बोहरा, गुंजन रौतेला, नीरज कुमार, शरद पांडे, भावना नौलिया, प्रकाश आर्या, निर्मला आर्या, आशा आर्या, विशन पोखरिया, गोपाल रावत, मनोज दुर्गापाल, पारस चंद्रा, शुभम नैनवाल, नितेश बिष्ट, संजय वर्मा, पंकज उप्रेती, भूपेंद्र कनौजिया समेत नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन संदीप पांडे ने संयुक्त रूप से किया।
